गरियाबंद:: कौंदकेरा/ महंगी विदेशी गाड़ियों और हेलिकॉप्टर से दूल्हे के आने की खबरें तो आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी | लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवरी गांव में ब्याह रचाने के लिए पारम्परिक और अनूठी बारात बैलगाड़ी से पहुंची | इस आधुनिक युग में पुरानी परम्पराओ के अनुसार सजी धजी बैलगाड़ी में दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो पूरा गांव आश्चर्य चकित रह गया । आजकल शादी को आकर्षित और यादगार बनाने के लिए विशेष तरह के आयोजन किए जाते है बड़े खर्चे किये जाते है. शासन की निर्देसानुसर कोरोना काल में अब शादियों में सिर्फ़ 10 लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमती दी गई है जिसे कपसीडीह का रहने वाला दूल्हा डगेश्वर साहू पूरी तरह पालन करते हुए अपनी दुल्हन को बिहाने बैलगाड़ी को सजाकर पांच व्यक्तियों के साथ ग्राम देवरी के दूल्हन टोमेश्वरी साहू के घर पहुँच कर लोगो के बीच चर्चा विषय बन गया। बैलगाड़ी से बारात जाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे दूल्हा एक छोटा व्यवसायी है जो फिंगेश्वर में माँ मौली पावर टूल्स का दुकान चलाता है और दूल्हे के पिता जी एक डॉक्टर है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कपसीडीह के से सजी धजी बैलगाड़ी में बारात ग्राम देवरी रवाना हुई जो ग्राम जेन्जरा से होते हुए देवरी गांव पहुंची। हाईवे में जब बैलगाड़ी से बाराती चलने लगे तो कौतूहल का विषय बन गया। राह में चलने वाले राहगीर अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियों बनाने लगे | जब यह बारात गाँव पहुंची तो यह नज़ारा देखने के लिए लोग घर से निकल पड़े | बैल गाड़ी से निकली अनूठी बारात को जिसने भी देखा तो वह देखते ही रहे। बैल गाड़ी में सभी बाराती भी सज धज कर बैठे हुए थे। बारातियों ने भी इस अनूठे अंदाज का भरपूर आनन्द लिया। वही बारात का सभी लोगो ने पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया।