नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले (Corona Cases In India) दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए कई जगहों पर कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच लॉकडाउन (Lockdown) के लिए एक नया प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें उन 150 जिलों में लॉकडाउन लगाने की बात की गई है जहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 15 फीसदी से ज्यादा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक हाई लेवल मीटिंग में तैयार किया गया है लेकिन आखिरी फैसला केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ बातचीत के बाद ही लेगी। जरूरत के हिसाब से इस प्रपोजल में बाद में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं लेकिन अभी की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए उन जिलों पर ध्यान दिया गया है जहां पॉजिटिविटी रेट हाई है।
वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 60 हजार 960 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,79,97, 267 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3293 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2, 61,162 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसी के साथ अब कुल एक्टिव केस की संख्या 29,78,709 हो गई है जबकि मौतों का आंकड़ा 2,01, 187 है। वहीं संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,48,17,371 है।