ग्रैंड न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन 15,000 से ज्यादा मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। वहीं प्रदेश में हर दिन 200 से ज्यादा लोगों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते पूरे 1 सप्ताह से प्रतिदिन मौतों का औसत 200 बना हुआ है। इसी बीच बड़ी खबर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आई है। जहां वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।
बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी के निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में सन्नाटा पसर गया है। बिलासपुर वीडियो जगत को गणेश तिवारी के तौर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है। बिलासपुर प्रेस क्लब ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
छत्तीसगढ़ के लिए राहत का विषय यह है कि जिस तेजी से नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है उसके मुकाबले अब रिकवरी दर सुधार की ओर लगातार अग्रसर है। हालांकि प्रदेश की स्थिति को फिलहाल नियंत्रित नहीं कहा जा सकता।
प्रदेश की राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, राजनांदगांव सहित 23 जिलों में Lock Down लगाए जाने का उद्देश्य यही है कि किसी भी तरह से संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके। बहरहाल प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार पर काबू पाने के लिए प्रदेश के लोगों को संयमित रहने की आवश्यकता है। ऐसा करने से ही हम लगातार हो रहे नुकसान को रोक पाने में सफल हो पाएंगे।