भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने 1 मई से ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है। जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि एक मई से 10वीं और 12वीं छोड़कर किसी भी क्लास की ऑनलाइन क्लास नहीं लगेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
वहीं, शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 1 माह के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं, अन्य कक्षाओं को भी 1 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई से होनी थी।