भोपाल। देश में कोरोना का कहर जारी हैं, हालाँकि कोरोना टीकाकरण अपने चरम पर हैं लेकिन मरने वालों का अकड़ा चौकाने वाला हैं| वहीँ इंदौर में कोविड-19 से पति की मौत के सदमे में बुधवार को यहां 34 वर्षीय(पत्नी) प्रोफेसर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कुंदनमल रैगर ने बताया कि बिजलपुर क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय पवन पंवार की यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई, वह 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे।
उन्होंने बताया की मृतक पंवार की पत्नी नेहा को जब पति की मौत की जानकारी मिली, तो वह सदमे में अस्पताल से सीधे घर आईं और अपने गले पर दुपट्टा बांधकर पंखे से लटकते हुए फांसी लगा ली।फिलहाल महिला प्रोफेसर की कथित खुदकुशी के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
देश के कई बड़े हिस्सों में इस तरह की वारदातों को लोग अंजाम दे रहे हैं। कोरोना काल में निराशा लोगों के दिल दिमाग में बुरा असर डाल रही हैं इसकी कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। कई मामले ऐसे भी देखे गए हैं जिसमें कोरोनावायरस मरीज अपनी जिंदगी को समाप्त करने के लिए दूसरे तरह के प्रयास भी कर जाता है।
देश की प्रत्येक जनता से बार-बार यह अपील की जा रही है कि निराश होने की किसी को भी जरूरत नहीं है बल्कि इस जंग में कोरोना योद्धा बंद कर इसे हराने के लिए साहस दिखाने की आवश्यकता है।