![Video : जीएमआर पावर प्लांट तक बिछा पाइपलाइन फटा , फव्वारे के रूप में बह गया कई लीटर पानी](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/04/Capture-16.png)
रायपुर। जिले के आरंग-खरोरा रोड पर स्थित समोदा बैराज गांव में जीएमआर पावर प्लांट तक बिछी पाइप लाइन अचानक फट गई. इसके चलते आसमान में पानी का जबरदस्त गुबार उठा.
घटनास्थल पर करीब 80 फीट ऊंचा फव्वारा लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा. इसे देखने लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. यह स्थान आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बाना के पास स्थित है.
समोदा बैराज गांव में महानदी पर एक स्टॉप डेम बना है. यहां से पाइपलाइन के माध्यम से जीएमआर पावर प्लांट तक पानी पहुंचाया जाता है. जिसमें प्रेशर के चलते पाइपलाइन फट गया. जिससे फव्वारे के रूप में लाखों लीटर पानी बेवजह बह गया. मामले की सूचना खरोरा पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद उसकी मरम्मत की कवायद की गई.