कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब रणधीर कपूर कोरोना की चपेट में हैं. गुरुवार यानी 29 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सेहत को लेकर खबर आ रही हैं कि शुक्रवार को रणधीर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
रणधीर कपूर के साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से पीड़ित हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई-टाइम्स से बातचीत में रणधीर ने कहा कि डॉक्टर्स को उनके कुछ और टेस्ट लेने हैं, जिस वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट करना पड़ा है.
रणधीर ने इस बातचीत में बताया कि अस्पताल मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रख रहा है और मुझे लगता है कि टीना अंबानी भी. हर चीज कंट्रोल में है. वे मेरे लिए सब कुछ कर रहे हैं. पूरे टाइम डॉक्टर्स मेरे आस पास रहते हैं. इससे पहले रणधीर ने बताया था कि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और उन्हें नहीं पता कि वे कैसे वायरस से संक्रमित हो गए.