रायपुर। शहर के राजधानी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल में 19 अप्रैल को आगजनी की घटना हुई थी . जिसके बाद लगातार सवालों के घेरे में रहे प्रशासन ने आज अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी दते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक अस्पताल के खिलाफ जांच चल रही है तब तक अस्पताल का लाइसेंस रद्द रहेगा।
बताते चलें की 19 अप्रैल को पचपेड़ी नका स्थित राजधानी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल में आग लग गई थी। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की दूसरे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस घटना में अब तक कुल 7 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं।