ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में लाॅक डाउन-2 के तीसरे चरण में ऑन लाइन शाॅपिंग कंपनियों को छूट प्रदान की गई थी, जिस पर चेम्बर ऑफ कामर्स ने आपत्ति दर्ज कराया था। चेम्बर की इस आपत्ति पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल निर्णय लिया और ऑन लाइन शाॅपिंग को प्रतिबंधित किए जाने का निर्देश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर चेम्बर ऑफ कामर्स ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जीत सुनिश्चित है।
READ MORE : EXCLUSIVE : चीख रहा शासन-प्रशासन… नियमों का सख्ती से करें पालन… इधर, राजधानी के पेट्रोल पंपों में मनमानी
दरअसल, प्रदेश के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए होम डिलीवरी को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसका दुरुपयोग शुरु होने लगा था, लिहाजा छग चेम्बर ऑफ कामर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया कि प्रदेश के व्यापारी इस महामारी के खिलाफ जंग में शामिल होकर व्यापार नहीं कर रहे हैं, ऐसे में ई-कामर्स के माध्यम से व्यापार यथोचित नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के व्यापारियों की भावना का पूरा ध्यान रखते हुए तत्काल ही यह निर्णय लिया और ई-कामर्स पर प्रतिबंध लगाने निर्देश जारी कर दिया।
READ MORE : BREAKING NEWS : ऐसे चल रहा मौत बांटने का खेल… देश में बन रही नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन… बड़ा खुलासा
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के स्वास्थ्य और भविष्य का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। छग चेम्बर ऑफ कामर्स ने इस विषय को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना महामारी से प्रदेश को ना केवल निजात मिलेगी, बल्कि इस जंग में छत्तीसगढ़ निश्चित ही जीत हासिल करेगा।
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के शुरु होने वाले टीकाकरण के महाभियान में व्यापारी वर्ग भी जुड़कर सहभागिता एवं सहयोग की भूमिका का निर्वहन करना चाहता है। सीजीसीसी के अध्यक्ष परवानी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेशभर में व्यापारियों की टीम मौजूद है, जो हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है।