दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
भिलाई नगर। गत दिनों स्वास्थ्य विभाग एवं दुर्ग शासकीय चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण 2 माह की रूही मौत हो गई। जिसे इंसाफ दिलाने श्रीराम जन्मोत्सव समिति मैदान में उतर आई है, इस संबंध में आज समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के निर्देश पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने फोन पर कलेक्टर से बात कर इस संबंध में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमण़्ल ने ए़डीएम को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मासूम के इलाज में बरती गई लापरवाही की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने जानकारी देते हुये बताया कि 26 अप्रैल को 2 माह की रूही की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मामले को गंभीर बताया और वेंटिलेटर की कमी बताते हुये उसे रायपुर शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई। जिसके बाद उसके परिजन उसे रायपुर शासकीय अस्तपाल ले गये जहां से उसे मेकाहारा रिफर कर दिया गया। इस दौरान दूधमुंही रूही ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रूही के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के मोबाइल पर मैसेज के द्वारा उसकी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई साथ ही उम्र भी 20 वर्ष बताई गई। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के पॉजीटिव- निगेटिव के खेल ने एक माह 2 माह की बच्ची की जान ले ली। इस तरह की लापरवाही के कई अन्य मामले भी सामने आई है। समिति ने ज्ञापन सौंपकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह, जे. श्रीनिवास राव, दिनेश यादव, रिंकू साहू, रोहित तिवारी आदि मौजूद थे।