इंदौर। प्रशासन की सख्ती का भी लोगों पर असर नहीं हो रहा है। ये लोग इतना भी नहीं समझ रहे कि कोरोना महामारी में उनकी एक चूक खुद अपने और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही मामला उपमंडल इंदौरा में सामने आया, जहां 50 नहीं, 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। बहरहाल, प्रशासन ने आयोजकों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक पंचायत सूरजपुर के गांव सूरजपुर में एक गत्ता फैक्ट्री के मालिक के शादी समारोह में लगभग 300 के करीब लोग मौजूद थे। इसकी सूचना तहसीलदार इंदौरा विमला शर्मा को मिली।
तुरंत कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। तहसीलदार विमला शर्मा ने कोरोना महामारी के चलते, ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने पर और सरकार के आदेशों के उल्लंघन पर मौके पांच हजार रुपए का जुर्माना कर दिया। विमला शर्मा ने बताया कि शादी में 300 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिस वजह से जुर्माना लगाया गया।