पूरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार है। लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट है। वहीं दूसरी तरफ चोरों के लिए ये अवसर किसी पार्टी से कम नहीं है। ऐसा ही मामला सामने आया रायपुर के भाटागांव में । जहां पर चोरों ने एक बंद पड़े बार में धावा बोला। चोरों ने पहले तो बार में जाम छलकाया फिर बार का सामान लेकर दारु समेत रफू चक्कर हो गये । लेकिन ये सभी चोर चोरी करते वक्त लॉकडाउन का पालन करना भूल गए लिहाजा आज ये अपने असली जगह यानी की सलाखों के पीछे हैं।
मामला जिलेट बार का है। जिसके मालिक सत्यम तिवारी है। उन्हें 28 अप्रैल को सूचना मिली की बार की लाइट जल रही है। मौके पर जब सत्यम पहुंचे तो देखा कि रेस्टोरेंट में लगा एलईडी टीवी नहीं है। इसके बाद पूरे बिल्डिंग की जांच करने पर कई जगह सामान बिखरा मिला। रेस्टोरेंट में किचन होते हुए बाहर जाने के रास्ते में लगा दरवाजा टूटा था ।
बार में रखी बीयर की बोतलें, अंग्रेजी शराब, राशन समान और बर्तन, काउंटर के गल्ले में रखा 2000 समेत कुल अनुमानित 75000 रु की चोरी हुई थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो सीसीटीवी में कुछ चोर नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
CCTV मेें कैद हुई थी चोरी की वारदात
आरोपी जितेंद्र साहू उर्फ़ जरहा उम्र 20 साल निवासी गणेश चौक छिरापारा भाठागांव के कब्जे से एक एलइडी टीवी 55 इंच और नकदी 300 रुपए, आरोपी गजेंद्र यादव उम्र 23 साल निवासी नीम चौक बजरंगबली मंदिर के पास भाठागांव रायपुर से 02 नग कढ़ाई और 400 रुपए, वहीं आरोपी मुकेश सोनकर pic.twitter.com/YJG7DUrdOm
— grandnews.in (@grandnewsindia) April 30, 2021
आरोपियों ने जाम छलकाने के बाद की वारदात
आरोपी जितेंद्र साहू उर्फ़ जरहा उम्र 20 साल निवासी गणेश चौक छिरापारा भाठागांव के कब्जे से एक एलइडी टीवी 55 इंच और नकदी 300 रुपए, आरोपी गजेंद्र यादव उम्र 23 साल निवासी नीम चौक बजरंगबली मंदिर के पास भाठागांव रायपुर से 02 नग कढ़ाई और 400 रुपए, वहीं आरोपी मुकेश सोनकर पिता कांतिलाल सोनकर उम्र 20 साल निवासी छीरापारा भाठागांव रायपुर से एक स्टील की थाली और गिलास, नकद 500 रुपए , आरोपी मनोज उर्फ माइकल उम्र 26 साल निवासी भाठागांव रायपुर के कब्जे से नकद 300 रुपए जब्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय रिमाण्ड पर पेश किया गया ।
पुलिस टीम की हो रही है सराहना
इस कार्रवाई में अजय यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, मनोज ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के आदेशानुसार थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के निर्देश पर उप निरीक्षक अरुण मरकाम ने अपनी टीम के साथ आरोपियों को दबोचा है।
BREAKING NEWS : छग में ई-कामर्स प्रतिबंधित… चेम्बर ऑफ कामर्स ने मुख्यमंत्री के निर्णय का किया स्वागत… कहा, आपके नेतृत्व में जीत सुनिश्चित