रायपुर। कोरोना महामारी का तांडव जारी है। ऐसे में अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी जिंदगी मौत से झुझ रहे है। लोगों की जान बचाते बचाते काई सारे नर्स और डॉक्टर ने अपनी जान गंवा दी। अस्पताल में काम करने की वजह से स्वास्थ्य कर्मचारी और उनके परिजनों ने भी अपनी जान गवा दी है। इन हालातों को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नें मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौपा है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौप है। संघ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अम्बेडकर अस्पताल में 20 आक्सीजन बेड एवं 5 वेन्टीलेटर बेड आरक्षित करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी और उनके परिजनों की मौत कोरोना की वजह से हो रही है। ऐसे विपरीत परिस्थिति में उन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। हाल ही में एक लेब टेक्नीशियन की बेड नहीं मिलने से मौत हो गई। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारीयों एवं उनके परिजनों के लिए कम से कम 20 आक्सीजन बेड एवं 5 वेन्टीलेटर बेड उपलब्ध कराए जाए।