ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते करीब डेढ़ माह से कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचाया हुआ है। आलम यह है कि महज डेढ़ माह के भीतर ही मौतों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है, तो प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा पांच गुना बढ़कर 15 हजार के पार हो चुका है। कोरोना के इस हाहाकार की वजह से प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 23 जिलों में सख्त लाॅक डाउन लगाया गया है, जिसे 20 दिन पूरे हो चुके हैं और निरंतरता बरकरार है। जबकि प्रदेश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन भी जारी है।
RELATED NEWS : BREAKING NEWS : छग में ई-कामर्स प्रतिबंधित… चेम्बर ऑफ कामर्स ने मुख्यमंत्री के निर्णय का किया स्वागत… कहा, आपके नेतृत्व में जीत सुनिश्चित
कल यानी शनिवार 1 मई से देशभर में तीसरे चरण का टीकाकरण महाभियान शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है। केंद्र सरकार ने इस वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए राज्यों को 400 रुपए में वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की बात कहीं है। केंद्र के इस निर्णय के विपरीत छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीनेट किए जाने का निर्णय लिया है।
READ MORE : BREAKING NEWS: वैक्सीन के पहले व दूसरे डोज के बीच… अधिकतम कितना होना चाहिए अंतराल… जारी किया गया निर्देश… जरुर पढे़े
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बड़े फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही चेम्बर के अध्यक्ष अमर परवानी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि प्रदेश का व्यापारी वर्ग आपके इस निर्णय के प्रति अभिभूत है। साथ ही इस टीकाकरण महाभियान में सहभागिता दर्ज कराना चाहता है। परवानी ने प्रेषित पत्र में लिखा है कि प्रदेशभर में व्यापारियों की पूरी टीम हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है। शासन के प्रत्येक दिशा-निर्देशों के तहत व्यापारी वर्ग सहयोग के लिए तैयार है।