रायपुर। कोरोना काल में सरकारी नियमों को ताक में रख कर दुकानदारी करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त हो गई है। डूमरतराई में थोक मार्किट मंजू श्री ट्रेडिंग दुकान खोल कर समान की बिक्री कर रहे थे। दुकानों में भीड़ बड़ते हुये देख जिला प्रशासन ने कर्रवाई करते हुए सील कर दिया है। रायपुर पुलिस व नगर निगम की टीम ने सूचना मिलते ही यह कर्रवाई की।
रायपुर में एक ओर कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। लोग दवाई, अस्पताल और बेड के लिए इन्तजार करते हुए दम तोड़ रहे है। सरकारीअस्पताल, निजी अस्पतालों में लोग अपने परिजनों के लिए सुबह से शाम मेडिकल में दौड़ लगा रहे है। बड़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन का फैसला लिया है। इस बीच महामारी के नियमों तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज है।