Contents
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अब बैंक और पेट्रोल पंप नए नियमों के साथ आम जनता के लिए खुल जाएंगे। कलेक्टर शिव अनंत तयाल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर के मुताबिक पेट्रोल पंप और बैंकों को सामान्य रूप से कार्य संचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि वे ग्राहकों और स्वयं के कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन के द्वारा कोविड नियमों का विशेष तौर पर पालन कराएंगे। साथ ही बैंक और पेट्रोल पंपों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले फ्लैक्स लगाए जाएंगे। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।5 मई तक के लॉकडाउन में आंशिक छूटजिले में दिन-ब-दिन संक्रमण का खतराबेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पांव पसार रहा है। इस संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए प्रशासन का लॉकडाउन जारी है। अगर पिछले 7 दिनों के संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखे तो 2551 लोग संक्रमित हुए है। वहीं 18 लोगो की संक्रमण होने की वजह से मौत भी हो चुकी है।ALSO READ : ग्रैंड न्यूज की खबर का असर, मनमानी कर रहे पेट्रोल पम्प को किया गया सील
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अब बैंक और पेट्रोल पंप नए नियमों के साथ आम जनता के लिए खुल जाएंगे। कलेक्टर शिव अनंत तयाल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर के मुताबिक पेट्रोल पंप और बैंकों को सामान्य रूप से कार्य संचालन की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि वे ग्राहकों और स्वयं के कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन के द्वारा कोविड नियमों का विशेष तौर पर पालन कराएंगे। साथ ही बैंक और पेट्रोल पंपों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले फ्लैक्स लगाए जाएंगे। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
ALSO READ : ग्रैंड न्यूज की खबर का असर, मनमानी कर रहे पेट्रोल पम्प को किया गया सील
5 मई तक के लॉकडाउन में आंशिक छूट
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 5 मई तक है। जिसमें सार्वजनिक परिवहन, दुकानें सब बंद है। आम लोगों के लिए बैंक और पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन, जिले में लंबे लॉकडाउन के बीच शनिवार से आंशिक छूट दी गई है। पहले के आदेश में संशोधन करते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप और बैंकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आम लोगों के लिए खोलने का आदेश जारी कर दिया है।