ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके पूर्व सांसद पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक शिकायत पत्र और ज्ञापन सौंपा है। इस शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ आयकर और ईडी के माध्यम से जांच कराए जाने की मांग रखी है।
विदित है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक के खिलाफ पहले भी शिकायत की जा चुकी है। कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी ने इस मामले में सीधे तौर पर पीएमओ से शिकायत की थी। जिस पर हाल ही में पीएमओ ने जांच के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को अधिकृत कर दिया है। की गई इस शिकायत में भी आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार का उल्लेख था।
आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने राज्यपाल को शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले को हवा दे दी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने 15 सालों के दौरान डॉ रमन सिंह के कार्यकाल पर उंगली उठाते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिए जाने और आर्थिक अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।
पनामा मामले का भी जिक्र
राज्यपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र में जहां आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई है तो वहीं पर पनामा मामले का भी जिक्र किया गया है। इस पनामा प्रकरण में जिस अभिषाक सिंह के नाम का उल्लेख हुआ है उसमें पिता का नाम डॉ रमन सिंह और पता उनके पुरखौती गृह का दिया हुआ है। जिसे आधार पर ना कर यह आरोप लगा है कि अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह है।
शपथ पत्र में गलत जानकारी
शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ने निर्वाचन के दौरान भरे गए शपथ पत्र को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को नामांकन दाखिले के वक्त गलत जानकारी दी है। उन्होंने अपनी आए को निर्वाचन आयोग के समक्ष जानबूझकर गलत बताया है।