ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बार यह संकेत रायपुर के मेयर एजाज ढेबर की तरफ से मिल रहा है। उनका मानना है कि जारी लॉक डाउन की वजह से राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में सुधार देखा जा रहा है तो प्रदेश की स्थिति में भी काफी सुधार आया है। फिलहाल 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन का असर बरकरार रहेगा, लेकिन यह आगे कब तक के लिए बढ़ेगा इस पर फैसला 2 से 3 दिनों के भीतर सामने आ जाएगा।
लाॅकडाउन को तीन बार आगे बढ़ाने के बावजूद संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट आयी है। सभी जिलों में लाॅकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमण कम हुआ है और पिछले एक सप्ताह में ही रायपुर जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है।
लाॅकडाउन को आगे बढ़ाने के बारे में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से ही संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। यदि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगानी है तो 1 सप्ताह का लाॅकडाउन और लगाना पड़ेगा। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही सरकार इस पर फैसला लेगी।
आपको बता दें कि रायपुर के अलावा अन्य जिलों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इस संकेत पर मुहर लगने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।