रायपुर। राजधानी में साइबर अपराध के कई मामले सामने आते है जिसमें एक और मामला सामने आया है जिसमें एक पत्रकार को इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर गाली गलौच किया गया। इस मामले में आईडी बनाने वाले ने रायपुर पुलिस कप्तान अजय यादव को गाली दिया। इस मामले के पूरे स्क्रीनशॉर्ट पत्रकार के पास मौजूद है। मामले शिकायत करने गए पत्रकार को थाना प्रभारी ने कहा एसपी साहब को भी अभद्र गालियां दी गई। इस मामले में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश करना चहिए था। आवेदन लेकर जांच में रख लिया गया, जबकि अपराध तत्काल दर्ज होना चाहिए। लेकिन थानेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक आवेदन देने और मामले में सिर्फ विवेचना की बात कही गई। जबकि इस मामले में तुरंत अपराध दर्ज होने चाहिए। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते का रहे हों। एक पत्रकार और रायपुर शहर के कप्तान को गालियां दी गई। इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी।
अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. अगर इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया तो, ऐसे मामले लगातार बढ़ते जाएंगे। इंस्टाग्राम , फेसबुक और सोशल मिडिया में अपराधी लोग शासन प्रशासन और पत्रकार, पुलिस को धमकी चमकी गाली देकर लोकतंत्र को धब्बा पहुंचाने का काम करेंगे। तथा जिले के आला पुलिस अफसरों का नाम लेकर एसपी को भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेइजत्ती किया गया. ये गंभीर अपराध है. तत्काल FIR दर्ज कर जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे डाला जाए.
पत्रकार के पास गाली-गलौज के सभी मैसेज के स्क्रीनशॉट मौजूद है. जिसमे में रायपुर शहर के पुलिस कप्तान को भी अभद्र व्यवहार से गाली दी गई. जिसे प्रकाशित करना हमारे प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं ह।