भिलाई-दुर्ग :- दुर्ग जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने दिनांक 30/04/2021 को पत्र क्र. 452/56 में आदेशित किया है जिले में 7 अस्पताल व पैथोलॉजी लैब को रैपिड एंटीजन विधि से कोविड -19 जाँच करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है | कोरोना के बढ़ते संक्रमण व वर्तमान स्थिति को देखते हुए एस. आर. अस्पताल चिखली (दुर्ग) सहित 6 अन्य अस्पताल को कोविड -19 रैपिड एंटीजन जाँच की अनुमति प्रदान की गई है | जिले में कोविड जाँच केंद्र की संख्या बढाए जाने से आम जनमानस को लाभ प्राप्त होगा | जिलाधीश दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले के निजी व शासकीय चिकित्सालय व पैथोलॉजी रेडियोलोजी लैब बेहतरीन सेवाएँ प्रदान कर रहे है |