ग्रैंड न्यूज, रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई यानि आज से शुरू होने वाला है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में दोपहर 2 बजे से टीकाकरण शुरू होगा।
जिले में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि 18 से 45 उम्र के अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगेगा। अंत्योदय कार्डधारियों को पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ अंत्योदय कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। वे नजदीकी केंद्र में टीका लगवा सकेंगे। रायपुर ज़िले में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
उल्लेखनीय कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया था जिसमें उन्होंने टीकाकरण के लिए प्राथमिकता का संदर्भ दिया था। इस पर प्रदेश में अमल किया जा रहा है। आज से शुरू होने वाले 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों में पहली प्राथमिकता अंत्योदय कार्ड धारियों को दिया जाएगा।
HOROSCOPE : मई का पहला दिन किसके लिए फलदायी, पढ़िये आज का राशिफल
इसके बाद बीपीएल और फिर एपीएल कार्ड धारियों को टीकाकरण के लिए अवसर प्राप्त होगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का यह तीसरा चरण है। राज्य सरकार ने इस महाअभियान के लिए अब तक 7500000 वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है लेकिन उपलब्धता अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक मई माह में केवल 300000 डोज उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है इसके बाद जून माह में 1000000 डोज की आपूर्ति हो पाएगी। जबकि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की फेहरिस्त काफी ज्यादा है।