ओडिशा सरकार ने 5 से 19 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। ओडिशा में शनिवार को कोरोना के 10413 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमित मरीजों में से पांच हजार 887 लोग क्वारंटाइन से हैं, जबकि चार हजार 526 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं। दो जिले से हजार से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 1796 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सुंदरगढ़ जिले से 1100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 30 जिलों में संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। खासकर खुर्दा व सुंदरगढ़ जिले में स्थिति गंभीर बनी हुई है। खुर्दा जिले से सर्वाधिक 1796 लोग संक्रमित पाए गए हैं।