ग्रैंड न्यूज, नेशनल डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मीडिया जगत का योगदान किसी योद्धा से कम नहीं है। कोरोना से जुड़ी हुई हर खबर को देश भर में लोगों तक पहुंचाने का काम मीडिया के संकल्पित लोग बगैर किसी झिझक के करते आ रहे हैं। अपनी जान को दांव पर लगाकर पत्रकार जहां लोगों को सचेत कर रहे हैं तो वही शासन प्रशासन की खामियों को भी उजागर कर उन्हें सुधारने की मुहिम चला रहे हैं। इस जद्दोजहद में अब तक बड़ी संख्या में पत्रकारों और कैमरामैन की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद भी डरना मना है की तर्ज पर पत्रकार अपना काम कर रहे हैं।
इस बात उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वीकार किया है और उन्होंने उड़ीसा में पत्रकारों को प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा का दर्जा भी दे दिया है। इस विषय को लेकर बकायदा सरकार में अधिसूचना भी जारी कर दी है। पत्रकारों को प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा का दर्जा देने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है।
कोरोना की वजह से देशभर में अभी चुनौती का माहौल है। हर दिन हजारों की तादाद में नए संक्रमितों की पहचान हो रही है, तो हजारों लोग काल के गाल में समाते चले जा रहे हैं। इसके बावजूद भी देशभर के पत्रकार कोरोना से संबंधित हर खबर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं ताकि देशवासियों को सचेत किया जा सके और उन तक सभी खबरों को सही तरीके से पहुंचाया जा सके। |