बिलासपुर। जिला के सिम्स अस्पताल में 7 माह की बच्ची कोरोना से जंग हार गई। बच्ची के परिजन उसे 28 अप्रैल को अस्प्ताल में छोड़ गये थे। एक न बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्ची के परिजन को सूचना देने प्रशासन की टीम जब पहुंची तो उसेक घर में टला लगा हुआ था। बच्चे के परिजन मजदूरी का कम करते है। नियम अनुसार 72 घंटे बाद प्रशासन उसका अन्त्योष्टि म कर देगी।
मस्तुरी के पचपेड़ी गांव में रहने वाली 7 माह की बच्ची आहना कोरोना संक्रमित हो गई। अप्रैल को पिता देव कुमार मार्शल ने बच्ची को CIMS में भर्ती करा दिया। अगले दिन 29 अप्रैल को बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों को दी गई, लेकिन वह नहीं आए।
बच्ची का शव को मर्चरी में रखवा दिया है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को बच्ची के गांव भेजा। वहां मकान में ताला लटका हुआ था। बच्ची के माता-पिता दोनों गायब हैं और वे मजदूरी करते हैं। गांव में भी उनके घर में कोई नहीं मिला। अब तहसीलदार नियमानुसार अंतिम संस्कार करेंगे।