कवर्धा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिली जिम्मेदारियों का जब गलत इस्तमाल हो तो आम जनता को भरपाई करना पड़ता है। कितना सही है कि एक टीआई अपनी मर्यादा भूल कर गाली गलौज पर उतार आए और लाठियों से किसी के शरीर में लाल लकीरे उभार दे? पंडरिया पुलिस का यह अमानवीय कृत्य सामने आया है।
शनिवार शाम 7 बजे खेत से मवेशियों को चारा डाल कर वापस आ रहे एक युवक को पुलिस द्वारा बर्बरता पूरक मारपीट किया गया है। पीड़ित युवक कार्तिक साहू पार्षद पति है। इस घटना के बाद समाज के लोग और पार्षद पति साहू ने गृह मंत्री और एसपी शलभ सिन्हा से की शिकायत की है। समाज के लोगों ने पंडरिया थाना प्रभारी के.के. वासनिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि जिला में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकन के लिए 6 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी दौरान बीते शनिवार को खेत से मविशियों को चारा खिला कर वापस आ रहे पार्षद पति साहू थाना प्रभारी वासनिक के कर्रवाई के शिकार हो गये। टीआई ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए अश्लील शब्दों का इस्तमाल किया और लाठी बरसा दी। घटना में कार्तिक को गंभीर चोट आई और उसकी तबियत बिगड़ गई है।
घटना के बाद पार्षद पति कार्तिक साहू ने एसपी से शिकायत की है। वही समाज के लोगों ने थाना प्रभारी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। कार्तिक ने टीआई पर शराब के नशे में मारपीट का लगाया आरोप। घटना के बाद पंडरिया शहर खौफ खाया हुआ है।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि मारपीट की घटना को पंडरिया पुलिस ने स्वीकार किया है। पंडरिया एसडीओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में सही पाए जान पर आगे कार्रवाई की जायेगी।