ग्रैंड न्यूज डेस्क। देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद आज परिणाम का दिन है। खास तौर पर सभी की निगाहें इस वक्त पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु और असम के नतीजों पर टिकी हुई है। असम में जहां भाजपा सरकार की वापसी नजर आ रही है, तो पश्चिम बंगाल में भाजपा मजबूत स्थिति में होने के बाद भी बहुमत से काफी पीछे चल रही है। वही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की पार्टी बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।
हालांकि यह शुरुआती रुझान है। फिलहाल अंतिम परिणाम को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। असम के परिणामों को लेकर जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 7 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है तो वही कॉन्ग्रेस 7 सीटों के नुकसान पर चल रही है। प्रारंभिक रुझान के मुताबिक असम में भाजपा 78 सीटों पर लीड पर बनी हुई है तो कांग्रेस अभी 7 सीटों के नुकसान के साथ केवल 38 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए हैं।
इसी तरह पश्चिम बंगाल के सामने आ रहे रुझानों पर नजर डाली जाए तो टीएमसी को 19 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है। इसके बावजूद भी बंगाल की कुल 292 सीटों में से 187 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जोरदार तरीके से एंट्री मारी है। बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा जहां केवल एक सीट पर थी इस बार 98 सीटों पर उसकी बढ़त नजर आ रही है हालांकि यह जादुई आंकड़े के मुकाबले काफी कम है।