इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद राजस्थान की पारी को जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने संभाला। जोस बटलर ने इस सीजन में अपना पहला शतक ठोक दिया है। जोस बटलर ने 56 गेंदों में अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोका।
जोस बटलर ने अपना शतक 10 चौकों और 5 छक्को की मदद से लगाया। जोस बटलर के 124 रनों की मदद से राजस्थान ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। जोस बटलर ने 64 गेंदों में 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी 124 रन की पारी में 8 छक्के और 11 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। आइपीएल 2021 के सीजन का ये तीसरा शतक है। उनसे पहले इस सीजन में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शतक ठोका था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी इस सीजन में शतक ठोक चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI: अब्दुल समद, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, राशिद खान, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।