बिलासपुर। स्वास्थ्य विभगा की लापरवाही लगातार सामने आ रही है हाईकोर्ट ने RTPCR टेस्ट के रिपोर्ट को एक दिन के भीतर देने की बात कही थी। लेकिन बड़ते संक्रमण के मामले से स्वास्थ्य विभाग के पसीने छुट रहे है। लोगों को रिपोर्ट के लिए 10 दिन से भी ज्यादा समय लग रहा है। इस बात को लेरकर एक बार शिकायत सामने आई है।
जब तक कोरोना की रिपोर्ट आती है तब तक लोग गंभीर स्थिति में पहुँच जाते है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी स्थिति सुधरी नहीं है। इस मामले को लेकर कोई अधिकारी स्पष्ट जानकारी भी दे रहा है।
हाईकोर्ट ने हर हाल में RT-PCR की रिपोर्ट 24 घंटे में देने को कहा है। इस आदेश के बाद भी अभी तक इसमें सुधार नहीं हुआ है। एक बार फिर लोगों ने शिकायत की है कि रिपोर्ट 10 दिन से भी ज्यादा समय में मिल रहा है।
बता दें कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरोना की दवाइयों के लिए एडवाइजरी जारी किया था। अगर किसी व्यक्ति को लगता है उसके भीरत कोरोना के लक्ष्ण है तो उन दवाइयों को स्वास्थ्य केंद्र से ले सकता है। रिपोर्ट आने के इतंजार तक कोरोना के प्राथमिक उपचार घर में ले सकता है।