कोरोना का कहर अब कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरियों पर आता दिख रहा है. देश की दिग्गज एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की 10 से 50 फीसदी सैलरी रोक ली है.
एयरलाइन ने कहा कि खुद स्पाइसजेट के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय सिंह ने अप्रैल में कोई सैलरी नहीं लिया. गौरतलब है कि एविएशन सेक्टर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर्स में से है. कोरोना के पहले दौर में ही एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान हुआ था. अब कोरोना की दूसरी लहर ने तो इस सेक्टर की कमर ही तोड़ दी है. कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तो रोक है ही, घरेलू उड़ानें भी काफी सीमित हो गई हैं.