ज़िले के कुशल नेतृत्वकर्ता कलेक्टर निलेशक्षीर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो के माँग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कोविड मरीज़ों के सुविधा व इलाज के लिए आधुनिक तकनीक के साथ आक्सीजन को मरीज़ों तक पहुचाने के लिए 90 आक्सीजन बेड और दो नए एंबुलेंस की व्यवस्था किया है,
कलेक्टर के शुरूवात को ले कर जाहाँ कोविड मरीज़ों के परिवार में संतुष्टि ज़ाहिर की है, वही इनके इस सराहनिय कदम से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी वही इस पहल पर नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन ने कलेक्टर निलेशक्षीर सागर का आभार व्यक्त किया,
गरियाबंद: करोना काल के इस संकट में कोरोना पीडित मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा में जरूरी विस्तार किया गया है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले को दो नए एंबुलेंस और मिले हैं ।साथ ही सांस लेने की दिक्कत से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की सुविधा का विस्तार किया गया । जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से जिले को दो नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं
जिससे मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी विस्तारित किया गया है ।अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल ,लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है । जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है । डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि जिले में अब मरीजों को कोविड-19 से संबंधित लगभग सभी सुविधा मिलेगी । अभी 5 वेंटिलेटर के लिए भी प्रयास जारी है ।उन्होंने बताया कि 5 आईसीयू बेड की भी सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
ज्ञात है कि जिले में रविवार को 364 करोना पॉजिटिव मरीज मिले थे । अभी तक कुल 76 प्रतिशत अर्थात 11 हजार 322 मरीज रिकवर हो चुके हैं ,जबकि वर्तमान में 3528 एक्टिव केस हैं ,जिनका होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।