रायपुर। बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट को ड्यूटी में लगाने का फैसला लिया है आज भारी संख्या में नर्सिंग स्टाफ के स्टूडेंट सी एच एम ओ ऑफिस के पास एकत्रित हुए और अपनी मांग रखी, नर्सिंग स्टूडेंट ने सुरक्षा दृष्टि से पीपी कीट और फूड की व्यवस्था करने की मांग की है।
सीएमएचओ ऑफिस में आज तीन नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट जिला चिकित्सा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे। सुबह 10:00 बजे से खड़े हुए छात्र अपनी मांग को लेकर दोपहर 01:00 बजे तक अधिकारी का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने मांग रखी है कि कोविड-19 वार्ड में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है जिसके चलते उन्हें अच्छी क्वालिटी की पीपीटी के साथ तीन टाइम का मिल उपलब्ध कराया जाए।
बता दें कि कोरोना महामारी में लगातार स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमण होने की खबर सामने आ रही है ऐसे में नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने स्वास्थ्य अधिकारी से अपनी जायज मांग सामने रखी लिहाजा अधिकारी ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि अगर फैसिलिटी चाहिए तो लिखित में जानकारी देनी होगी।
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी बीएससी नर्सिंग के छात्राओं को जिला चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अगर कोई को भी ड्यूटी करने से इनकार करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में 428 नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का नाम है जिन्हे कोरोना काल में जिला चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्य करने के निर्देश हैं।