जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने बागबाहरा तहसील के ग्राम लमकेनी, देवरी, बकमा, भिलाईदादर एवं ग्राम खम्हरिया के दो क्षेत्र तथा इसी प्रकार बसना तहसील के ग्राम भंवरपुर के 07 क्षेत्रों के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
ग्राम देवरी के उत्तर दिशा में रास्ता, दक्षिण दिशा में बाड़ी, पूर्व दिशा में तुकाराम का मकान एवं पश्चिम दिशा में गुगली बाई का मकान शामिल है। इसी प्रकार ग्राम बकमा के उत्तर दिशा में गली, दक्षिण दिशा में बाड़ी, पूर्व दिशा में अमृत का मकान एवं पश्चिम दिशा में हेमलाल का मकान हैं। ग्राम भिलाईदादर के उत्तर दिशा में बाघमुंडा जाने का रास्ता, दक्षिण दिशा में ईश्वर पिता चंदन साय का मकान, पूर्व दिशा में बुल्ठो पिता भूखन का मकान एवं पश्चिम दिशा में नवाडीह तलाब शामिल है। ग्राम खमरिया के चौहद्दी 01 के उत्तर दिशा में बाड़ी, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में राधाबाई का मकान एवं पश्चिम दिशा में किशन पटेल का मकान, चौहदी 02 के उत्तर दिशा में बाड़ी, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में कोटवार का मकान एवं पश्चिम दिशा में सोमनाथ का मकान शामिल है। इसी ग्राम भंवरपुर के चौहद्दी 01 के उत्तर दिशा में हनकू का मकान, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में गली एवं पश्चिम दिशा में गली, चौहद्दी 2 के उत्तर दिशा में बाड़ी, दक्षिण दिशा में सागर पाली रोड, पूर्व दिशा में मोहनलाल का मकान एवं पश्चिम दिशा में रितेश का मकान, चौहद्दी 3 के उत्तर दिशा में सागर पाली रोड, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में दयाराम का मकान एवं पश्चिम दिशा में गली बाजार पड़ाव, चौहद्दी 4 के उत्तर दिशा में शौकीलाल का मकान, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में दामोदर का मकान एवं पश्चिम दिशा में गली, चौहद्दी 5 के उत्तर दिशा में रत्नमणि का मकान, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में गली एवं पश्चिम दिशा में महावीर का मकान, चौहद्दी 6 के उत्तर दिशा में गली, दक्षिण दिशा में रत्नमणि का मकान, पूर्व दिशा में राधा की बाड़ी एवं पश्चिम दिशा में गली तथा चौहद्दी, 7 के उत्तर दिशा में तलाब, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में दैतिहीन का मकान एवं पश्चिम दिशा में नरसिंह के मकान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।