जगदलपुर। बस्तर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही और इस बीच मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी, वार्ड बॉय सहित 10 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की वजह से बॉयोलोजिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख दिव्य ज्योति मजूमदार की मौत भी हो चुकी है, वो कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार सैंपल की जांच में मार्गदर्शन करते थे। उनकी मौत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने गाइडलाइन के पालन करने के लिए स्टाफ को सतर्क किया है।
वहीं बेहद गंभीर मरीजों को ही अब मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सामान्य संक्रमितों को होम आइसोलेशन का सुझाव दिया जा रहा है। बस्तर जिले में अभी रोजाना 170 के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं जांच का दायरा बढ़ाने पर ज्यादा संक्रमित मिलने की संभावना है। अब स्वास्थ्य महकमे में भी शिफ्ट में ड्यूटी लगाना मुश्किल साबित हो रहा है।