ग्रैंड न्यूज, रायपुर। देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर मैं अब तक लाखों लोगों को बीमार बना दिया है तो वही हजारों की संख्या में लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अस्पतालों में बेड नहीं होने की वजह से लोगों को कई मुश्किल के दौर से गुजर ना पड़ रहा था। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उनका परिवार सामने आया जिन्होंने ना केवल सुविधायुक्त कोविड सेंटर स्थापित किया बल्कि उनका पूरा परिवार समर्पित भाव से मरीजों की सेवा में जुट गया। फलस्वरूप आज इस कोविड सेंटर से लोगों की भावनाएं जुड़ गईं हैं।
यह एक ऐसी सच्चाई जिसे लोग हर दिन दो-चार हो रहे हैं। प्रतिदिन 12 से 15000 के बीच लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वही मरने वालों की संख्या 200 के पार है। ऐसे में जीवन की आस लिए लोग ऐसे जगह की तलाश में जुटे रहते हैं जहां उन्हें उपचार के साथ नई जिंदगी भी मिल जाए।
परिस्थितियों को भाँपते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोविड सेंटर की स्थापना की और अपने पूरे परिवार को मरीजों की सेवा में लगा दिया। इसको बेड सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की भी व्यवस्था है ताकि किसी को निराश ना होना पड़े।
इसको बेड सेंटर में मरीजों के लिए बकायदा भोजन नाश्ता प्राणायाम और मोटिवेशनल लेक्चर की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी मरीज निराश ना होए और स्वस्थ होकर ही अपने घर लौटे।