जबलपुर । जबलपुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भले ही 15 दिनों तक ड्राई डे घोषित कर दिया गया हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें गुलज़ार हैं। हालात ये हैं कि शहरी क्षेत्र से लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर, ग्रामीण क्षेत्रों में शराब खरीदने पहुंच रहे हैं।
ऐसे में जहां ग्रामीण इलाकों की शराब दुकानों में भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो रही है वहीं शहर से बढ़ रही आवाजाही से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण भी बढ़ गया है।
आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण 14 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं पुलिस अधिकारी इस पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।