ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 23 जिलों में LOCK DOWN – 2 का तीसरा चरण जारी है, जो दो दिनों बाद यानी 6 मई सुबह 6 बजे समाप्त हो जायेगा। इसके बाद लॉक डाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। इस पर संकेत मिल चुके हैं कि फिलहाल लॉक डाउन बरकरार रहेगा लेकिन समय अवधि क्या होगी इस पर स्पष्टीकरण नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिले फिलहाल लॉकडाउन है। वर्तमान परिस्थितियों की बात की जाए तो प्रदेश में अब भी करीब 12000 नए मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। तो दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा अभी भी डेढ़ सौ से 200 के बीच बरकरार है। राहत सिर्फ इतना ही है कि अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिलों में करीब 25 दिनों से सख्त लॉकडाउन किया गया है जिसकी मियाद 6 मई को सुबह 6:00 बजे समाप्त होने वाली है। हालात को देखते हुए इस बात के पूरे आसार हैं कि लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ाया जाएगा।
राजधानी में लॉकडाउन का बढ़ना तय माना जा रहा है। 2 दिन पहले ही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने इस बात के संकेत दे दिए थे लेकिन उन्होंने फिलहाल कितने दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा इस पर चर्चा नहीं की है।
संभावना इस बात की बन रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लॉकडाउन को लेकर मंत्रिमंडल से चर्चा कर सकते हैं और कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं।