नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई है। हर दिन संक्रमण के साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आइसीएमआर ने महामारी की दूसरी लहर में कोरोना टेस्ट जारी रखने की सलाह दी है। आइसीएमआर ने कहा है कि जिन लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) या RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है, उन्हें दोबारा RAT या RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले स्वस्थ यात्रियों को सलाह दी है कि उन्हें RTPCR टेस्ट की आवश्यकता नहीं है। इस तरह से प्रयोगशालाओं के भार को कम किया जा सकता है। उनका कहना है कि यात्रियों को कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके।