वर्तमान समय गरियाबंद ज़िले में कोरोना संक्रमितो की संख्या पिछले दस दिनो से आँकड़े लगभग थमा हुआ है , जो 200 से 400 के बीच प्रतिदिन आ रहा है वही रोज़ पाँच से दस लोगों की मौत होने की भी पुस्टी की जा रही है ग़ौरतलब है की तेरह अप्रेल के पहले गरियाबंद ज़िले में कोरोना संक्रमितो का आँकड़ा 1000 के ऊपर पहुचने लगा था जिसे देखते हुए ज़िला प्राशासन के द्वारा 13 से 23 अप्रेल तक कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए ज़िले में सम्पूर्ण लाँकडाउन की घोषणा किया गया था परंतु इस बीच संक्रमितो की संख्या में इज़ाफ़ा होते देख लाँकडाउन को और आगे 5 मई तक बढ़ाया गया. देखा गया है की 13 अप्रेल से 23 अप्रेल तक लाँकडाउन की घोषणा होते ही आम जनता अपने दैनिक उपयोग के समान दस दिनो के लिए स्टाक कर के रखे थे परंतु 12 दिनो का लाक डाउन और बढ़ाने से आमजनता को दैनिक उपयोग के समान के लिए त्राहि त्राहि होना पड़ रहा है हालकी ज़िला प्रशासन के द्वारा किराना समान सब्ज़ी भाजी और फल को विक्रय करने के लिए एक निश्चित समय सीमा दिया गया है लेकिन निश्चिय समय सीमा मिलने के चलते ये व्यापारी निशचित मात्रा में ही समान बेच पा रहे है ऐसी स्थिति में आज सुबह से ही हर चौक चौराहों में मिलने वाले लोग यही चर्चा कर रहे है क्या लाँकडाउन पुनः बढ़ेगा या कल् से दुकाने फिर से सामान्य रूप से खुलेंगी