रायपुर। रायपुर में लॉकडाउन को लेकर आज फैसला हो सकता है। जिला प्रशासन की बैठक के बाद निर्णय लिया जा सकता है। चैंबर ने दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाने की मांग की है। इस मांग को लेकर चैंबर ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
कोरोना के मौजूदा हालातों के देखते हुए फैसला लिया जा सकता है। रायपुर में संक्रमण दर में 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सीएम बघेल से भी चर्चा कर सकता है।
आपको बता दें संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है।
उनके मुताबिक वर्तमान समय जान बचाने का है। लॉकडाउन के नतीजे अच्छे रहे हैं। इसिलए इसे 15 मई तक लागू रखने की जरुरत बताई है।