फिल्म ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पीछे ट्विटर नियमों के उल्लंघन को कारण बताया गया है।
कंगना रनौत ट्विटर पर लगातार ऐक्टिव रहती हैं। वह देश में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ उस पर अपनी बेबाक राय भी रखती हैं। अब बंगाल से आ रही हिंसा की खबरों पर उन्होंने कई ट्वीट्स किए हैं। अपने एक पोस्ट में उन्होंने #BengalVoilence हैशटैग के साथ किसी का नाम लिखे बिना निशाना साधा है।
Twitter permanently suspends @KanganaRanaut account under @Twitter’s Hateful Conduct policy #FarmersProtest pic.twitter.com/JCTTbTY4DL
— Punjab2000 (@Punjab2000music) May 4, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि टीएमसी के जीतने के बाद 700 गावों में हिंसा हुई है।