देवकर:- भीषण गर्मी बढ़ते ही नगर देवकर के आसपास के कुछ गाँवो में पेयजल का संकट गहराने लगा है।लिहाजा क्षेत्र में सुबह-शाम नल के सामने लम्बी लम्बी कतारे लगाकर घरेलू जरूरत हेतु पानी की आपूर्ति की जा रही है।जिसका ताज़ा नज़ारा देवकर समीपस्थ ग्राम राखी-जोबा, खिसोरा, सहसपुर, लुक, बासीन, काँचरी, हरडुवा, सरीखे दर्जनों गाँवो में देखने को मिल रहा है।विदित हो कि प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में पानी के घरेलू स्रोत व साधन सूखने की स्थिति में पहुंच जाते है तो कई पारंपरिक साधनों में वाटर लेवल डाउन होने के कारण जलसंकट की समस्या उत्पन्न होने लगती है।आलम यह होता है कि ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना भी पड़ता है।वर्तमान में गाँवो के अधिकांश नल व हैंडपंप जलस्तर के घटने से बंद होकर जवाब देने लगे है।लिहाजा पीने व अन्य जरूरी कार्यो हेतु पानी के लिए हाहाकार वाली स्थिति देखी जा रही है।