रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नगर पालिका के अध्यक्ष दीपक कर्मा का गुरुवार तड़के रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने तड़के 3:30 बजे अंतिम सांस ली. दीपक दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे थे. उन्हें बचाने के लिए लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था. दीपक कर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया.
दीपक कर्मा के निधन के बाद बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, दीपक कर्मा को करीब 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गय था. कुछ दिनों बाद से उनकी हालत गंभीर रहने लगी और फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष को MMI में किया गया था शिफ्ट
कर्मा की स्थिति लगातार बिगड़ती देख उन्हें रायपुर के एमएमआई नारायणा सुपरस्पशियलिटी (MMI Narayana Superspeciality Hospital) में भर्ती किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. राज्य में मरीजों की संख्या अब 129211 हो गई है. वहीं कुल पीड़ितों की संख्या हुई 802643 हो गई है. कोरोना से अब तक छत्तीसगढ़ में 9738 लोगों की मौत हो गई है. वहीं तक 663694 मरीज रिकवर हुए हैं. थोड़े दिन पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला की भी कोरोना से मौत हो गई थी।