रायपुर। प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है की वह इतना कुछ समाज से लेता है, ज़रूरत पड़े तो उसे चुकाने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए। अंततः सबसे बड़ा उदाहरण जो COVID 19 दिखता है वह यह है की हम सब एक साथ है।
COVID 19 दुनिया को बड़े पएमाने पर प्रभावित किया है। लेकिन इसने हमें यह भी सिखाया है कि जब हम सब मिलकर कदम बढ़ते है तो मुश्किलें थोड़ी आसान लगती है ।
ऊर्जा लेडीज़ सोसाइटी ने हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों को जो भी सम्भव हो चिकित्सा उपचार प्रदान करने का प्रयास किया है।
ऊर्जा के हेल्पिंग विंग “ PRAYAAS” Ek Choti Pehel ….के तहत हमने सहर के गम्भीर रोगियों को सरकारी ख़रीद एजेन्सी द्वारा Remidesivir के 126 vials प्रदान किया.
सुमित फाउंडेशन को 21 हजार रुपए की मदद की।
ऊर्जा लेडीज़ सोसायटी अच्छे काम को जारी रखने की उम्मीद करती है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती है।