सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश भर में अपने यूजर्स के लिए लगातार बेहतरीन रिचार्ज प्लान और आकर्षक ऑफर लेकर आती है। बीएसएनएल का एक ऐसा ही वैल्यू प्लान 398 रुपये का है। BSNL के 398 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के शॉर्ट-टर्म प्लान्स के मुकाबले कहीं ज्यादा फायदा मिलता है। तो आइए जानते हैं कि BSNL के 398 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या बेनेफिट दिए जा रहे हैं।
BSNL के इस प्लान में यूज कर सकते हैं कितना भी डेटा
BSNL का 398 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के ट्रूली अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है। यानी, इस प्लान में यूजर्स किसी भी समय कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।
प्लान में मिलती है सबसे ज्यादा वैलिडिटी
BSNL के 398 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह सारे बेनेफिट्स रोमिंग, दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क एरियाज में भी मिलेंगे। BSNL ने पिछले महीने इस रिचार्ज प्लान की उपलब्धता को 8 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
दूसरों से कैसे बेहतर है BSNL का यह प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं, एयरटेल का हर दिन 3GB डेटा देने वाला प्लान 398 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। एयरटेल वाले प्लान और बीएसएनएल वाले प्लान का प्राइस एक जैसा है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये वाले प्लान में हर दिन 4GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
BSNL का 398 रुपये वाला प्लान, इकलौता ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसमें यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जबकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल और एयरटेल के प्लान की कीमत एक जैसी है, लेकिन BSNL के प्लान में डेटा पर कोई लिमिट नहीं है। यानी, आप चाहें जितना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वैल्यू के हिसाब से वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज प्लान भी बेहतरीन है, लेकिन इसमें BSNL के प्लान की तरह यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा का फायदा नहीं मिलता है।