बलौदाबाजार। लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है।बढ़ते संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सिजन, आवश्यक दवाओं का भी लगातार परिवहन जारी है।ऐसे मुश्किल समय में बुधवार की दोपहर नेशनल हाइवे 130(बी) गिधौरी से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत बरपाली में ऑक्सिजन सिलेंडर से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक व परिचालक को चोटें भी आई हैं जिनका इलाज कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 1644 रायगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर रायपुर जा रहा था। तभी गिधौरी से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में ग्राम पंचायत बरपाली के अंधेमोड पर दोपहर 2:00 बजेे के आसपास ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी ट्रक पलट गई।जिसमे ट्रक चालक विजय शंकर यादव(60) पिता बसंत लाल यादव निवासी जगन्नाथ पुरानी उत्तर प्रदेश की पैर पर चोटे आयी है व परिचालक संतोष कुमार मोरिया(44) पिता रामसुंदर मोरिया का एक पैर फ्रेक्चर हो जाने की खबर है ।
घटना के बाद आस पास के लोगो ने तत्काल 108 संजीवनी को फोन करके बुलाया व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया,जहाँ घायलो का उपचार जारी है ।घटना की जानकारी गिधौरी पुलिस को मिलने पर तुरंत मौके पर पहुचकर जांच मे जुटी हुई है व घटना की जानकारी ट्रक मालिक को भी दे दी गई है। साथ ही आक्सीजन सिलेंडर को दुसरे गाडी मे ले जाने की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बरपाली में अंधेमोड पर आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है जिससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश है। प्रत्येक्ष दर्शियों ने बताया कि ऑक्सिजन सिलेंडर से भरे ट्रक के पलटने के बाद दो चार सिलेंडर दुर तक जा गिरा। वही घटना स्थल के पास ही कई ग्रामीणों के घर है। लेकिन इस घटना से किसी को भी कोई आहत नही पहुँची है।