नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में नहीं आ रही है उस पर से विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना पर समीक्षा और वैक्सीन को लेकर चर्चा की साथ ही बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की भी जानकारी ली। बैठक में पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरुस्त करने में राज्यों को सहयोग दें और उनकी मार्गदर्शन किया जाए।
देश में तीसरी लहर की दस्तक
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है, हालांकि इसकी समय सीमा का पूर्वानुमान नहीं जताया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश इस ‘तीव्रता’ की जिस लंबी कोविड लहर का का सामना कर रहा है, उसका पूर्वानुमान नहीं जताया गया था। सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं। सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है। सरकार ने यह भी कहा कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।