ग्रैंड न्यूज, बस्तर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरा छत्तीसगढ़ लॉक हो गया है। कुछ-कुछ जिलों में राहत के साथ लॉकडाउन लगाया है तो वहीं कुछ जिलों में सख्त लॉकडाउन का आदेश जारी हुआ है। इस बार बस्तर संभाग में भी हालात को देखते हुए LOCK DOWN किया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह जगदलपुर में पाया गया AP स्ट्रेन है। जिसकी वजह से एक युवक की मौत भी हो चुकी है। वहीं से वर्तमान वायरस के मुकाबले 15 गुना ज्यादा घातक बताया जा रहा है।
सम्पूर्ण बस्तर जिला आगामी 16मई 21 रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से नई गाइडलाइन्स हुई जारी।#coronavirus #COVID19 @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @rajat4bansal @deepakjha_ips @SP_Bastar @riteshmishraht @SakalleyTanmay @ranutiwari_17 @IBC24News pic.twitter.com/kK8s5QDs1b
— Bastar District (@BastarDistrict) May 6, 2021
जिला प्रशासन ने संपूर्ण बस्तर जिला को 16 मई की रात 12 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है। मेडिकल, आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। थोक और चिल्हर की दुकानें बंद रहेंगी। गोदाम में लोडिंग अनलोडिंग के लिए रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक छूट दी गई है। फल, सब्जी ठेले पर ही बेच सकते हैं। सुबह 6 से शाम 5 बजे तक छूट दी गई है। वहीं अन्य सामानों की होम डिलीवरी सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ही होगी।
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट
बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बस्तर संभाग के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। सीमाओं पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। वहीं पलायन कर रहे मजूदरों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच किया जा रहा है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र सीमा पर जिला प्रशासन सख्ती से निगरानी कर रही है।