बैकुण्ठपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में कोरोना का न्यू स्ट्रेन सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने अपने कमर कंस ली है। लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। कविड सेंटर में स्वक्षता को लेकर कड़ाई से निर्देश दिए गये है। संक्रमण से बचाने के लिए इस्तमाल किये जाने वाले सुरक्षा किट को स्थाई जगह में फेकने और नष्ट करने के निर्देश है, लेकिन बैकुण्ठपुर कोविड केयर सेंटर में इसे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां के कोविड केयर सेंटर पीपीई किट फेंके जा रहे है। फेके गये गये खाने को मवेशी खा रहे है।
इधर जिले की मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने लॉकडाउन में एक नया नवाचार किया है । पुलिस सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को लॉकडाउन के आदेश की कॉपी देकर उनसे उसे पूरा पढ़वा रही है । शहर के अलग अलग चौक चौराहों व मोहल्लों में पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है, जिससे लोग शासन की गाइड लाइन को समझे और उसका पालन करें। कलेक्टर के आदेश को पहले खुद पुलिस अधिकारी एक एक कर पढ़ रहे है जिसे बेवजह घूमने वाले लोग दोहरा रहे है।