रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, सीएसपीएससी ने बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच राज्य सेवा परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ा नोटिस जारी किया है. बता दें कि CGPSC मेन परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन इसे टाल दिया गया है।
CGPSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के कारण, 18,19, 20 और 21 को आयोजित होने जारी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को टाल दिया गया है. मुख्य परीक्षा की नई तारीख परीक्षा से 15 दिन पूर्व जारी कर दी जाएगी. नोटिस में यह भी कहा गया है कि आयोग ने CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी है। इसलिये इच्छुक उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2021 कर दी गई है।
CGPSC Mains Exam 2020: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख: 20 मई 2021
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो : 21 मई 2021
एप्लीकेशन करेक्शन प्रोसेस समाप्त : 27 मई 2021
आवेदन प्रक्रिया के लिए सुधार विंडो 21 मई को दोपहर में खुलेगी और 27 मई 2021 को रात 11.59 बजे तक समाप्त होगी. नोटिस के अनुसार, परीक्षा से 15 दिन पहले नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी. सीजीपीएससी में इस राज्य सेवा मेन्स परीक्षा के जरिये कुल 175 पदों को भरा जाना है. इसलिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि स्थगित सीजीपीएससी राज्य सेवा मेन्स परीक्षा के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।