नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान इसके संक्रमण के 19,832 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ : सभी राज्यों में 16 मई से Remdesivir का किया जाएगा आवंटन, उर्वरक मंत्री डीवी. सदानंद गौड़ा ने जानकारी, जानिए क्या कहा
विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के 19,832 नए मामलों के सामने आने के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 12,92,867 पहुंच गयी जिसमें से 11.83 लाख इस जानलेवा वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
ALSO READ : BIG NEWS-होमआइसोलेशन में रहने वालेे मरीजों के आक्सीजन लेवल की नियमित जांच जरूरी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 24.92 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान कोविड-19 के 341 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,739 हो गयी है। दिल्ली में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 91,035 है।